सम्वत 2079 की शुरुआत, 6.15 बजे सोमवार को खुलेगा बाजार
मुंबई- सोमवार से सम्वत 2079 की शुरुआत हो जाएगी। इस अवसर पर स्टॉक एक्सचेंज दिवाली मुहूर्त का कारोबार 6.15 बजे से 7.15 बजे तक करेंगे। हालांकि, बाजार सामान्य कारोबार के लिए बंद रहेगा। पर विशेष कारोबार के लिए एक घंटे खुलेगा। इसमें 6 बजे से 6.15 तक प्री ट्रेडिंग होगी। 4.45 बजे ऑनलाइन लक्ष्मी पूजन होगा।
आंकड़े बताते हैं कि 15 मुहूर्त कारोबार के दौरान में से 11 में बाजार तेजी में बंद हुआ है। 2008 में दिवाली के दिन बीएसई सेंसेक्स 5.86 फीसदी बढ़त के साथ 9,008 पर बंद हुआ था। जबकि उस समय वैश्विक वित्तीय संकट था। 2012 से अब तक के 10 मुहूर्त कारोबार में 7 बार सेंसेक्स बढ़त में रहा है।
पिछले साल 4 नवंबर को सेंसेक्स 295 अंक ऊपर बंद हुआ था। बाजार के विश्लेषक बताते हैं कि जिस तरह से आप धनतेरस पर सोना खरीदते हैं या किसी शुभ अवसर पर कोई सामान खरीदते हैं, उसी तरह से मुहूर्त कारोबार में शेयरों की भी खरीद करनी चाहिए। इसे एक शुभ के तौर पर माना जाता है।