इस शेयर का होगा बंटवारा, एक साल में 62 पर्सेंट का दिया रिटर्न
मुंबई- महाराष्ट्र सीमलेस ने अपने शेयरधारकों को दिवाली गिफ्ट देने की पेशकश की है। बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में शेयरधारकों को बोनस शेयर इश्यू जारी करने की सिफारिश की है। एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने यह जानकारी दी। अभी शेयरहोल्डर्स से इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है।
बोनस शेयर वह शेयर होते हैं जो कोई कंपनी अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को बिना किसी लागत के जारी करते हैं। यह कंपनी की कमाई होती है जो डिविडेंड्स के रूप में दी जाती है, मगर मुफ्त शेयर में बदल कर। महाराष्ट्र सीमलेस ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर की सिफारिश की है।
मतलब आपके पास 10 शेयर हैं तो 10 शेयर और जारी किए जाएंगे। महाराष्ट्र सीमलेस अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है। सालभर में कंपनी के शेयर्स ने 62 प्रतिशत का और पिछले 6 महीने में 45% का रिटर्न दिया है। बीते दो साल के दौरान इसका स्टॉक 218 रुपये से चढ़कर 918 रुपये तक जा चुका है। यानी निवेशकों की पूंजी दो साल के भीतर चौगुनी हो गई। किसी ने 2 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसके स्टॉक्स की वैल्यू 4 लाख पहुंच गई होती।