एक्सिस बैंक का कर्ज महंगा, आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज
मुंबई- त्योहारी मौसम में लगातार बैंक कर्ज को महंगा कर रहे हैं। पिछले हफ्ते तीन बैंकों के कर्ज महंगे होने के बाद मंगलवार को एक्सिस बैंक ने कर्ज महंगा कर दिया। इसने एमसीएलआर में 0.25 फीसदी की बढ़त की है। इससे एक साल का लोन अब 8.45 फीसदी पर मिलेगा जबकि तीन साल का लोन 8.50 फीसदी पर मिलेगा। नई दर 18 अक्तूबर से लागू है। इसकी मूल दर 9.15 फीसदी है। इससे पहले एसबीआई, पीएनबी और फेडरल जैसे बैंकों ने कर्ज महंगा किया था।
आईसीआईसीई बैंक ने कहा है कि 2 करोड़ से कम के एफडी पर 0.20 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। नई दर 18 अक्तूबर से लागू है। बैंक अब 3 से 6.20 फीसदी तक का ब्याज देगा। एक से दो साल की अवधि पर 5.80 फीसदी ब्याज मिलेगा। 2 साल एक दिन से लेकर 3 साल के जमा पर 6 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 5.80 फीसदी था। इससे पहले भी कई सारे बैंकों ने जमाओं पर ब्याज बढ़ाया था।
एसबीआई ने बचत खाते पर 10 करोड़ रुपये या इससे अधिक के जमा पर 0.30 फीसदी ब्याज बढ़ा दिया है। जबकि इससे कम जमा पर 2.70 फीसदी का ब्याज मिलेगा। यह नई दर 15 अक्तूबर से लागू है। बैंक ने सोमवार को ही बचत खाते के जमा पर 0.05 फीसदी ब्याज घटा दिया था।