इस शेयर ने दिया 6 महीने में 8 गुना का लाभ, एक लाभ बन गया 8 लाख
मुंबई- Axita Cotton के शेयरों का बंटवारा होने जा रहे है। इस स्टॉक विभाजन के लिए कंपनी की तरफ से अब रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। कंपनी की तरफ स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया गया है कि एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके बाद कंपनी के शेयर की वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगी।
इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 21 अक्टूबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस तारीख तक जिस किसी निवेशक के पास कंपनी के शेयर होंगे उन्हीं को इस स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिलेगा।
Axita Cotton के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 20 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के एक शेयर का भाव 310 रुपये से 370 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। 6 महीने पहले कंपनी के एक शेयर की कीमत 120 रुपये थी। यानी इस 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 200 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, इस साल अबतक Axita Cotton के शेयर का भाव 335 प्रतिशत तक बढ़ गया है। एक साल पहले कंपनी के शेयर का भाव 40 रुपये था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों 800 प्रतिशत की उछाल आई है।