देश की सॉवरेन रेटिंग से ज्यादा हो सकती है अदाणी कंपनी की रेटिंग
मुंबई- अदाणी समूह की एक कंपनी को देश की सॉवरेन रेटिंग से ज्यादा रेटिंग मिल सकती है। समूह के तेजी से बढ़ रहे कारोबार और कम कर्ज के कारण ऐसा होगा। अदाणी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) जगशिंदर सिंह ने निवेशकों को बताया कि जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है और यह पहली कंपनी होगी जिसे देश से ज्यादा रेटिंग मिलेगी।
वैश्विक रेटिंग एजेंसी जैसे स्टैंडर्ड एंड पूअर्स और फिच ने कम निवेश ग्रेड के कारण देश की रेटिंग को बीबीबी- रखा है। ज्यादातर निजी और सरकारी कंपनियों की रेटिंग इससे नीचे ही है। इसकी 7 सूचीबद्ध कंपनियों में से फिलहाल अदाणी ट्रांसमिशन को फिच ने बीबीबी- की रेटिंग दी है। एसएंडपी ने भी यही रेटिंग दी है। इन दोनों एजेंसियों के अलावा मूडीज भी है जो भारत को रेटिंग दी है।