लगातार चौथी तिमाही में घट सकता है कंपनियों का फायदा
मुंबई। भारतीय कंपनियों के मुनाफे में लगातार चौथी तिमाही गिरावट आ सकती है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा है कि कमोडिटी की कीमतों के बढ़ने के कारण जुलाई-सितंबर के दौरान सूचीबद्ध कंपनियों के फायदे पर असर दिखेगा।
47 सेक्टर की 300 कंपनियों के सर्वे के बाद एजेंसी ने कहा कि लाभ में 3 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। हालांकि, इसके उलट कंपनियों के राजस्व में 15 फीसदी तक की बढ़त होने का अनुमान है, पर उनके फायदे पर इसका असर नहीं दिखेगा। पिछले हफ्ते से कई सारी कंपनियों ने दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी करना शुरू की हैं।