एसबीआई और एचडीएफसी का कर्ज सस्ता, अब 8.40 फीसदी पर होम लोन 

मुंबई- देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और निजी क्षेत्र के एचडीएफसी लि ने त्योहारी मौसम में ग्राहकों को फायदा दिया है। लगातार ब्याज दरें बढ़ने के बावजूद दोनों ने ब्याज दरों में कटौती कर दी है और अब 8.40 फीसदी पर होम लोन मिलेगा।  

एचडीएफसी ने कहा कि उसकी पहले होम लोन दर 8.80 फीसदी तक थी। पर अब चाहे होम लोन की रकम कितनी भी हो, 8.40 फीसदी पर ही कर्ज मिलेगा। हालांकि, इसके लिए सिबिल स्कोर 750 होना जरूरी है। उसका कुल होम लोन 6.70 लाख करोड़ के पार है। यह ऑफर 30 नवंबर तक रहेगा। एसबीआई ने कहा कि उसका होम लोन 6 लाख करोड़ के पार हो गया है। इसने कर्ज में 0.25 फीसदी की कटौती की है जो 31 जनवरी, 2023 तक लागू रहेगी। इसने अलग-अलग सेगमेंट के ब्याज पर 0.30 फीसदी तक की कटौती की है। इसके पास 28 लाख होम लोन ग्राहक हैं। 

बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ने कर्ज को 0.15 फीसदी महंगा कर दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार को कहा कि इसने एमसीएलआर को 12 अक्तूबर से बढ़ा कर 7.95 फीसदी तक कर दिया है। इसका बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट सभी ग्राहकों के लिए 12.90 फीसदी होगा। मूल दर 8.60 फीसदी है। 

यूनियन बैंक ने कहा कि उसने भी एमसीएलआर पर 0.15 फीसदी की बढ़त की है। इसकी दर 11 अक्तूबर से लागू हो गई है। इस बढ़त के बाद बैंक का 8.25 फीसदी तक होगा। इसी तरह इसका ईबीएलआर 8.70 फीसदी पर पहुंच गया है। 

एचडीएफसी बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने जमा पर 0.75 फीसदी और 0.60 फीसदी ब्याज बढ़ा दिया है। एचडीएफसी बैंक ने कहा कि उसने 11 अक्तूबर से एफडी पर 0.75 फीसदी ब्याज बढा़ दिया है। अब 2.75 फीसदी से 6.10 फीसदी तक ब्याज मिलेगा। टर्म जमा पर भी अब 6 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। 

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कहा कि उसने एफडी पर 0.60 फीसदी ब्याज बढ़ाकर 6.9 से 7.5 फीसदी कर दिया है। वरिष्ठ नागरिकों को 7.4 फीसदी के बजाय अब 8 फीसदी ब्याज मिलेगा। नई दरें 10 अक्तूबर से लागू की गई हैं। इसी तरह से बचत खातों पर एक करोड़ से ज्यादा और 2 करोड़ से कम के जमा पर 6 फीसदी के बजाय 6.5 फब्दी ब्याज मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *