एचयूएल और गोदरेज ने 15 फीसदी तक घटाए साबुन के दाम
मुंबई- पाम तेल और अन्य प्राकृतिक संसाधनों के सस्ता होने के कारण हिंदुस्तान यूनिलीवर लि (एचयूएल) और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट ने साबुन की कीमतों में 15 फीसदी तक की कटौती की है। एचयूएल ने लाइफब्वॉय और लक्स का भाव पश्चिमी राज्यों में 5 से 11 फीसदी तक घटाया है।
गोदरेज ने गोदरेज नंबर 1 की कीमत 13 से 15 फीसदी तक घटा दी है। विश्लेषकों का मानना है कि कीमतों में गिरावट से चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में उत्पादों की बिक्री में तेजी आएगी। अब तक ज्यादा कीमतों के कारण इनकी खपत में धीमापन था।
गोदरेज कंज्यूमर के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) समीर शाह ने कहा कि कमोडिटी का भाव कम हुआ है इससे इसका फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। हमने बंडल पैक (100 ग्राम वाले 5 साबुन) की कीमतें 140 रुपये से घटाकर 120 रुपये कर दी है। हालांकि, सर्फ, रिन, व्हील और डव की कीमतें नहीं घटी हैं।
एचयूएल ने पिछले एक साल में साबुन के वजन में कमी की है। पर अब कीमतों की कटौती के बाद वापस पुराने वजन के आधार पर साबुन मिल रहा है। सितंबर तिमाही में एफएमसीजी कंपनियों को कच्चे माल की कीमतें बढ़ने से मार्जिन पर असर पड़ा था। इस वजह से कुछ ने वजन में ही कटौती कर दी थी। उस समय तेलों की कीमतें भी ज्यादा ऊंची थीं। पिछले एक महीने से तेल की कीमतें घट रही हैं। हाल के समय में उपभोक्ता मंत्रालय ने कहा था कि आने वाले समय में तेल की कीमतों में और अधिक गिरावट आ सकती है।