इस शेयर की कीमत 9 रुपये से बढ़कर पहुंच गई 3734 रुपये पर  

मुंबई- डिवीज लैबोरेटरीज लिमिटेड उन्हीं कंपनियों में से एक है जिन्होंने लंबे समय में निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न देकर करोड़पति बना दिया है। 13 मार्च 2003 को डिवीज लैब के एक शेयर की कीमत महज 9 रुपये थी। बीते शुक्रवार को 3,734 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यानी बीते 19 साल के दौरान पोजीशनल निवेशकों को 41,388 प्रतिशत का रिटर्न इस शेयर से मिला है। कंपनी के विषय में अच्छी बात यह है कि इस पर कोई कर्ज नहीं है। 

साल 2003 में जब कंपनी के शेयरों की कीमत काफी कम थी तब जिस किसी निवेशक ने इस कंपनी पर 1 लाख रुपये का दांव लगाया होगा उसको 11,111 शेयर मिले होंगे। कंपनी ने 30 जुलाई 2009 को पहली बार 1 शेयर 1 शेयर बोनस के रूप में दिया था। इसके बाद पोजीशनल निवेशकों के शेयरों की संख्या 22,222 हो गई।  

23 जुलाई 2015 को कंपनी ने एक बार फिर 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के रूप में दिया। जिसके बाद पोजीशनल निवेशकों के शेयरों की संख्या 44,444 हो गई। यानी 2003 में जिसके पास एक शेयर रहे होंगे उसके शेयरों की संख्या दोबारा बोनस शेयर के बाद 4 गुना हो गई। दो बोनस शेयरों के बाद पोजीशनल शेयरहोल्डर्स के पास 44,444 शेयर हो गए हैं। जिसकी कीमत आज के समय में 16.59 करोड़ रुपये है। यानी 2003 में जिस निवेशक ने इस कंपनी पर भरोसा जताकर दांव लगाया होगा वह आज करोड़पति होगा।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *