2 महीने में इस कंपनी के शेयरों में आई 80 फीसदी की गिरावट
मुंबई- पिछले करीब 2 महीने में शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों में 80 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। इस साल अब तक शुभम पॉलीस्पिन के शेयर 70 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। पिछले एक महीने में शुभम पॉलिस्पिन के शेयरों में 64 पर्सेंट की गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 286.45 रुपये है। वहीं, शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 47.60 रुपये है।
शुभम पॉलीस्पिन लिमिटेड के शेयर 22 अगस्त 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 286.43 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 11 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 47.60 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 22 अगस्त 2022 को शुभम पॉलीस्पिन लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो शेयरों में आई तेज गिरावट के कारण मौजूदा समय में यह पैसा 16,618 रुपये होता। टेक्सटाइल कंपनी के शेयरों ने पिछले दिनों ही 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 10 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है।
शुभम पॉलीस्पिन लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 4 साल में निवेशकों को 140 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 12 अक्टूबर 2018 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 19.93 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 11 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 47.60 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
मॉरीशस की ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म AG डायनामिक फंड्स लिमिटेड ने पिछले दिनों मल्टीफिलामेंट यार्न बनाने वाली कंपनी शुभम पॉलीस्पिन के 102000 शेयर खरीदे हैं। AG डायनामिक फंड्स ने बीएसई लिस्टेड कंपनी के यह शेयर ओपन मार्केट से 215.05 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदे हैं।