जियो बीपी महिंद्रा के लिए लगाएंगी बैटरी चार्जिंग स्टेशन
मुंबई- ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने आने वाले इलेक्ट्रिक-एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल) के लिए चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी जियो बीपी के साथ हाथ मिलाया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा बीपी के संयुक्त उद्यम जियो-बीपी ने ईवी उत्पादों और सेवाओं के क्षेत्र में संभावनाओं का पता लगाने को लेकर पिछले साल समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
दोनों कंपनियों ने मंगलवार को संयुक्त बयान में कहा कि इसके तहत जियो बीपी देशभर में महिंद्रा एंड महिंद्रा के डीलर नेटवर्क और ‘वर्कशॉप’ में ‘डीसी फास्ट चार्जर’ स्थापित करेगी। शुरुआत में देश के 16 शहरों में तेजी से चार्जिंग करने वाले स्टेशन लगाए जाएंगे।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस महीने की शुरुआत में इलेक्ट्रिक सेंगमेंट में अपना पहली एसयूवी – एक्सयूवी 400 पेश की। कंपनी अगले कुछ साल में देश में इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक पूरी सीरीज पेश करेगी। बयान के अनुसार, इसके लिए चार्जिंग बुनियादी ढांचे की जरूरत पड़ेगी और अपने ग्राहकों को तेजी से चार्जिंग करने वाले स्टेशन का नेटवर्क देने के लिए कंपनी ने जियो बीपी के साथ साझेदारी की है। आरआईएल और बीपी का संयुक्त उद्यम शहरों और प्रमुख राजमार्गों पर ग्राहकों के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये चार्जिंग सुविधाएं स्थापित करके, अपने जियो-बीपी पल्स ब्रांडेड ईवी चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार कर रहा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बीपी के बीच का जॉइंट वेंचर ‘रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड’, जियो-बीपी ब्रांड नेम के तहत ऑपरेट करता है। देशभर में इसके कई पेट्रोल पंप हैं। मुकेश अंबानी के अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है जबकि बीपी ब्रिटेन की जानी मानी एनर्जी कंपनी है।