इस एनएफटी में 5 करोड़ का निवेश 5 माह में रह गया केवल 823 रुपये  

मुंबई- अगस्‍त 2021 में आपने कहीं 5.12 करोड़ रुपये निवेश किए हों। और आज की तारीख में वह निवेश सिर्फ 823 रुपये बची हो तो? अमेरिकन यूट्यूबर लोगन पॉल को इतना ही झटका लगा है। पॉल ने पिछले साल लगभग 5.12 करोड़ रुपये में अजुकी का बंबलबी NFT (नॉन-फंजिबल टोकन) खरीदा था। अब इसकी कीमत केवल $10 (करीब 823 रुपये) रह गई है।  

अजुकी का NFT कलेक्‍शन मार्केट के सबसे ‘कीमती’ NFTs में से एक माना जाता है। इसके पीछे उसकी क्रिएटिविटी और लेबर-इन्‍टेसिव प्रोडक्‍शन को वजह बताते हैं। हालांकि, क्रिप्‍टोग्रैफिक मनी क्रैश के चलते लोगन के NFT की वैल्‍यू औंधे मुंह गिरी। लोगन के NFT क्रैश को समझने के लिए आपको ‘क्रिप्‍टो विंटर’ के बारे में जानना होगा। यह वह स्थिति होती है जब मार्केट में लंबे वक्‍त तक किसी एसेट के दाम ऑल-टाइम लो पर रहते हैं।  

क्रिप्‍टोकरेंसी विंटर का असर कई NFTs पर पड़ा है। कई डिजिटल खरीद की वैल्‍यू दो-तिहाई से ज्‍यादा घट गई है, वह भी कुछ महीनों में। लोगन पाल उन लोगों में से एक हैं जिन्‍हें इस मार्केट क्रैश से तगड़ा नुकसान हुआ है। 5 करोड़ का नुकसान झेलकर भी लोगन पॉल के हौसले बुलंद हैं। उन्‍होंने हाल ही में 99 ओरिजिनल का कलेक्‍शन पूरा किया जिससे उन्‍हें कई मिलियन डॉलर्स का प्रॉफिट हुआ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *