180 रुपये का शेयर अब पहुंचा 2121 रुपये, जानिए आगे कहां जाएगा
मुंबई- पिछले साल 2021 में एक एसएमई कंपनी सीडब्ल्यूडी का आईपीओ आया था। इसमें दांव लगाने वाले आज की तारीख में मालामाल हो गए। कमजोर मार्केट में भी सीडब्ल्यूडी के शेयर शुक्रवार के इंट्रा-डे ट्रेड में 5 फीसदी चढ़कर 2,121 रुपये के नए हाई पर पहुंच गए। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का शेयर 180 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1,078 फीसदी उछल गया है।
कंपनी का शेयर 13 अक्टूबर, 2021 को बाजार में लिस्ट हुआ था। इसने अपने पिछले हाई 2,040 रुपये को पार कर लिया, जिसे उसने 7 सितंबर, 2022 को छुआ था। बता दें कि सीडब्ल्यूडी बीएसई पर “MS” ग्रुप के तहत एसएमई सेगमेंट में ट्रेड करता है। बीएसई एसएमई शेयरों को “M” ग्रुप के तहत लिस्ट किया गया है।
सीडब्ल्यूडी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट और विभिन्न इंडस्ट्रीज और कारोबार के लिए आईटी साल्युशन के डिजाइन और विकास के माध्यम से संचालित होता है। कंपनी के विविध उत्पाद पोर्टफोलियो में स्मार्ट मेडिकल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, वैक्सीन ट्रैकिंग और डिलीवरी के लिए उत्पाद, फार्म मवेशी के लिए ट्रैकिंग डिवाइस हैं।