एक लाख करोड़ रुपये के 71 आईपीओ बाजार में आने वाले हैं, निवेश का मौका
मुंबई- शेयर बाजार में आने वाले समय में कमाई के कई बड़े मौके मिलने जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल 71 आईपीओ कतार में हैं जिनका कुल इश्यू साइज एक लाख करोड़ रुपये से भी कुछ अधिक है। बाजार पर नजर रखने वालों की माने तो फिलहाल स्टॉक मार्केट में जारी अनिश्चितता से थोड़ी आशंकाएं उभरी हैं लेकिन फिलहाल पाइपलाइन आकर्षक लग रही है।
पिछले साल बाजार में कई ऐसे आईपीओ बाजार में आए थे जिन्होंने लिस्टिंग के दिन निवेशकों की जमकर कमाई कराई थी। निवेशकों को आईपीओ मार्केट से इसी प्रदर्शन की उम्मीद है। जिन 70 कंपनियों ने बाजार में लिस्टिंग के जरिए पैसा जुटाने की योजना बनाई है उनमें बीकाजी फूड्स, एमक्योर फार्मा, मोबिक्विक और नवी टेक्नोलॉजीस जैसे कुछ स्थापित नाम हैं।
इन कंपनियों को बाजार में उतरने के लिए सेबी से हरी झंडी मिल चुकी है। वहीं 40 कंपनियों ने सेबी से इश्यू के लिए मंजूरी मांगी और दस्तावेज दाखिल किए हैं। ये 40 कंपनियां कुल मिलाकर 70 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं। आईपीओ की कतार में खड़ी इन कंपनियों में से आधी नए दौर की टेक कंपनियां हैं।
शेयर बाजार में अनिश्चितता की वजह से मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 6 महीने में प्राइमरी मार्केट में कोई खास हलचल नहीं दिखी। पहले 6 महीने के दौरान आईपीओ के जरिए कंपनियों ने 35 हजार करोड़ रुपये ही जुटाए हैं. जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनियों ने करीब 52 हजार करोड़ रुपये जुटा लिए थे।
भले ही पाइपलाइन लंबी हो लेकिन कंपनियां बाजार में तभी उतरेंगी जब बाजार के संकेत मजबूत हों। पिछले एक दशक में कई बार ऐसे मौके भी आए हैं जब बाजार में उतरने की योजना बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट काफी लंबी थी लेकिन स्थिति में दबाव से काफी कम कंपनियों ने पैसे जुटाए थे।