वाहनों की खुदरा बिक्री सितंबर में 11 फीसदी बढ़ी
मुंबई- सितंबर में ऑटोमोबाइल सेक्टर की खुदरा बिक्री 11 फीसदी बढ़ी है। मैन्यूफैक्चरर्स की ओर से आपूर्ति बेहतर होने और त्योहारी सीजन में डीलरों द्ववारा डिलीवरी में तेजी से ऐसा हुआ है।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक, पिछले महीने कुल 14.64 लाख गाड़ियां बिकीं थीं। सितंबर, 2021 में 13.19 लाख वाहन बिके थे। ऐसा अनुमान है कि अक्तूबर में भी त्योहारी सीजन के कारण खुदरा बिक्री में तेजी बनी रहेगी। डीलरों का कहना है कि यात्री वाहनों के लिए पिछले एक दशक में यह त्योहारी मौसम में सबसे अच्छी बिक्री रही है।
फाडा ने बताया कि यात्री वाहनों की बिक्री 2.60 लाख रही जो एक साल पहले इसी महीने में बिके 2.37 लाख वाहनों की तुलना में 10 फीसदी अधिक है। दोपहिया वाहनों की बिक्री 9 फीसदी बढ़कर 10.15 लाख रही जबकि व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 19 फीसदी बढ़कर 71,233 यूनिट रही। यात्री वाहनों में सबसे ज्यादा मारुति ने 1.03 लाख गाड़ियां जबकि दोपहिया वाहनों में होंडा मोटसकाइकल ने 2.84 लाख गाड़ी बेची थी।