भारी भरकम फायदा देने के बाद इस शेयर के लिए मिलेगा बोनस
मुंबई- अगर आप भी किसी बोनस शेयर की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। शिवालिक बिमटेल लिमिटेड की तरफ से बोनस शेयर का ऐलान किया गया है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दिया है।
बीएसई की वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अपने हर दो शेयरों पर एक शेयर बोनस के रूप में देने जा रही है। शिवालिक बिमटेल ने इस बोनस शेयर के लिए 13 अक्टूबर 2022 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी 13 अक्टूबर तक जिसके पास कंपनी के कम से कम दो शेयर होंगे उन्हें ही इस बोनस शेयर का फायदा मिलेगा।
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयर के भाव 630 रुपये के लेवल से 740 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। यानी 1 महीने में कंपनी के शेयरों में 17 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिसने इस कंपनी पर दांव लगाया होगा उसे अबतक 45 प्रतिशत का रिटर्न मिल गया होगा।
साल 2022 की बात करें तो कंपनी के शेयर की कीमतों में 90 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 1 साल पहले कंपनी के एक शेयर की कीमत 272 रुपये थी जोकि अब बढ़कर 740 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। यानी निवेशकों को 175 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
कंपनी ने अपने निवेशकों को 900 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 10 साल पहले कंपनी के एक शेयर की कीमत 4.75 रुपये थी जोकि अब 740 रुपये के लेवल पर है। यानी 10 साल में कंपनी पोजीशलन निवेशकों को 15,500 का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 20 साल में कंपनी के शेयरों में 49,250 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।