रिलायंस जियो लाएगी 15,000 रुपये में लैपटाप, जानिए क्या है प्लान
मुंबई- रिलायंस जियो 4G इनेबल्ड लो कॉस्ट लैपटॉप लॉन्च करने वाला है। इसकी कीमत करीब 15,000 रुपए होगी। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले ग्रुप ने जियोबुक के लिए क्वालकॉम और माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप की है। रॉयटर्स ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है।
क्वॉलकॉम कंपनी आर्म लिमिटेड की टेक्नोलॉजी से तैयार चिपसेट को जियो के लैपटॉप के लिए उपलब्ध कराएगी। वहीं विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम मेकर माइक्रोसॉफ्ट ऐप सपोर्ट देगा। कंपनी इस लैपटॉप को सस्ते 4G जियोफोन की तर्ज पर उतारेगी।
जियो अपने लैपटॉप को टैबलेट के विकल्प के रूप में पेश करेगी। हालांकि जियो ने अपने इस लैपटॉप को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। रिलांयस जियो के भारत में 42 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक है। वो जल्द ही गूगल के साथ मिलकर 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाली है।
जियो के लैपटोप को लोकल लेवल पर ही बनाया जाएगा। इसे कॉन्ट्रेक्ट मैन्युफैक्चरर फ्लेक्स प्रोड्यूज करेगा। रिसर्च फर्म IDC के मुताबिक पिछले साल भारत में पर्सनल कंप्यूटर शिपमेंट का आंकड़ा 1.48 करोड़ यूनिट था। इसमें HP, डैल और लेनोवो की बड़ी हिस्सेदारी रही। जियो बुक के लॉन्च से लैपटॉप मार्केट सेगमेंट में कम से कम 15% का विस्तार होगा।