खाने की चीजों की कीमतें एक माह में 11 फीसदी घटीं 

मुंबई- केंद्र सरकार ने कहा महंगाई में लगातार कमी हो रही है। खाने की चीजों की कीमतों में एक माह में 2 से 11 फीसदी की कमी आई है। इसके लिए लगातार हो रही कमी को दर्शाती रेट लिस्ट भी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि दालों, सब्जियों और खाने के तेलों की कीमतों में एक माह से लगातार गिरावट दर्ज हो रही है।  

इसे लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया, त्योहारों के समय में खाद्य पदार्थों के दामों में गिरावट, घर में उत्सव बजट में राहत। केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उत्सव में उत्साह बढ़ाते हुए मोदी सरकार के महंगाई को कम करने के प्रयास रंग ला रहे हैं।                     

कीमतों में आ रही कमी को देखे तो पिछले महीने दो सितंबर से दो अक्टूबर तक दामों में गिरावट इस तरह से हैं। इसके मुताबिक पॉम तेल में सबसे अधिक 14 रुपये प्रति किलों यानी 11 फीसदी की कमी आई है। इसकी कीमत दो सितंबर को 132 रुपये और दो अक्टूबर को घटकर 118 रुपये रह गई है।  

प्याज की कीमतों में सितंबर में 26 रुपये प्रति किलों से अक्टूबर में 2 रुपये प्रति किलों की कमी आई, यह कीमत 24 रुपये प्रति किलो, 8 फीसदी कम हुई है। आलू की कीमत भी नवरात्रि के बावजूद 28 रुपये से 26 रुपये प्रति किलो और यह करीब सात फीसदी घटी है। 

सूरजमुखी का तेल 176 से सीधे 165 रुपये दोनों खाद्य तेलों की कीमतों में दस रुपये प्रति किलो, छह फीसदी की कमी आई। सोयाबीन तेल 156 से 148 प्रति किलो आठ रुपये  की कमी यानी  पांच फीसदी की कमी हुई है। मूंगफली तेल 189 से 185 रुपये प्रति किलो और  सरसों तेल 172  से 167  रुपये प्रति किलो हो गया है। चना दाल की कीमत में तीन रुपये की कमी आई। यह 74 से 71 रुपये प्रति किलों पर कीमत पहुंची। मसूर दाल की कीमत 97 से 95 रुपये और उड़द दाल 108 से 106 रुपये प्रति किलो हो गई है।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *