5G के लिए नए सिम की जरूरत नहीं, पुराने सिम पर ही चलेगा
मुंबई- देश में 5G सर्विसेस आखिरकार शुरू हो गई। भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने कल से ही कुछ शहरों में अपनी सर्विस देना शुरू भी कर दिया। ऐसे में सवाल है कि लोगों को 5G इंटरनेट का उपयोग करने के लिए नया सिम नहीं खरीदना होगा। 5जी पुराने सिम पर ही चलेगा।
5जी आने के बाद भी 4G नेटवर्क अभी खत्म नहीं होगा। BSNL जैसे कुछ कंपनियां आज भी अपने ग्राहकों को 3G सर्विस दे रही हैं। इसी तरह 4G नेटवर्क भी देश के कुछ इलाकों में बना रहेगा। जब तक कि 5G नेटवर्क पूरी तरह से देश भर में लागू नहीं हो जाएगा। 5G स्मार्टफोन के कार्ड स्लॉट में ही सिम डालकर 5G सर्विसेज यूज कर सकेंगे। अगर आपके पास 3G या 4G मोबाइल नहीं है तो आप 5G सेवा का उपयोग नहीं कर सकेंगे।
इंडियन मोबाइल कांग्रेस में कल प्रधानमंत्री मोदी ने 5G सर्विस शुरू की। यहां एयरटेल ने बताया कि कंपनी मार्च 2024 तक देशभर में 5G सर्विस शुरू कर देगी। वहीं, जियो ने दिसंबर 2023 तक देशभर में इसे पहुंचाने का प्लान रखा है। 4G इंटरनेट सर्विस के मुकाबले 5G की सेवा पर आपका मोबाइल जल्दी डिस्चार्ज होगा।
5G रिचार्ज प्लान को लेकर जियो, एयरटेल या कैबिनेट मंत्रालय ने अब तक कुछ भी साफ नहीं किया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 5G प्लान की कीमत 4G प्लान की तरह ही होगी। हालांकि, कुछ दिनों तक प्रीमियम यूजर्स के लिए प्लान महंगा रह सकता है।