ब्याज दरें बढ़ने के बावजूद मकानों की बिक्री में 41 फीसदी का इजाफा 

नई दिल्ली। लगातार ब्याज दरों के बढ़ने के बावजूद देश के सात प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर के दौरान मकानों की बिक्री में 41 फीसदी का इजाफा हुआ है। कुल बिक्री 88,234 यूनिट रही है। एक साल पहले इसी अवधि में 62,779 घर बिके थे। जबकि नए घरों की लॉन्चिंग इसी दौरान 64,560 यूनिट से 45 फीसदी बढ़कर 93,490 पर पहुंच गई है।  

आंकड़ों के मुताबिक, इन शहरों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, हैदराबाद और पुणे शामिल हैं। ज्यादातर बिक्री महंगे घरों की हुई है। बिक्री में इजाफा इसलिए हुआ है क्योंकि लोग अब अपना घर चाहते हैं। इसलिए नए मकानों की लॉन्चिंग और बिक्री दोनों में उछाल दिख रहा है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि त्योहारी सीजन के कारण आगे भी मकानों की बिक्री में इसी तरह का रुझान दिखेगा। दिल्ली-एनसीआर में मकानों की बिक्री 46 फीसदी बढ़कर 14,966 यूनिट रही है जो एक साल पहले समान तिमाही में 10,220 यूनिट थी। एमएमआर में बिक्री 26 फीसदी बढ़कर 26,40 रही जो एक साल पहले 20,965 थी। बंगलूरू में 48 फीसदी की तेजी देखी गई है। यहां जुलाई-सितंबर में 12,690 मकान बिके जो एक साल पहले 8,550 यूनिट थी। 

पुणे में मकानों की बिक्री 45 फीसदी बढ़कर 14,080 पर पहुंच गई जो एक साल पहले समान तिमाही में 9,705 थी। हैदराबाद में सबसे ज्यादा 73 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। यहां कुल 11,650 घर बिके हैं जो एक साल पहले 6,735 बिके थे। चेन्नई में सबसे कम 3 फीसदी की बढ़त रही और कोलकाता में 54 फीसदी की वृद्धि रही। यहां कुल 4,953 घर बिके थे। एक साल पहले 3,219 घर की बिक्री हुई थी। सभी सात शहरों में घरों की कीमतें एक से दो फीसदी तक बढ़ीं थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *