इस सरकारी कंपनी ने निवेशकों को दिया जमकर फायदा, जानिए कौन है
मुंबई- शेयर बाजार में निवेश के लिए फंड के साथ-साथ सब्र की भी बहुत जरूरत होती है। कई कंपनियों के शेयरों के ट्रेंड में यह देखा जाता है कि शार्ट में वो बहुत तेजी से ग्रोथ नहीं कर रही हैं। लेकिन लंबे समय में उन्होंने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। सरकारी कंपनी आईओसीएल उन्हीं में से एक है। कंपनी ने ग्रोथ और बोनस के जरिए पोजीशनल निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है।
IOCL ने पिछले 20 साल के दौरान पोजीशनल निवेशकों को 4 बार बोनस शेयर क्रेडिट किया है। यही वजह है कि इस स्टॉक में पोजीशन लेने वाले निवेशकों की महज एक लाख रुपये की पूंजी 100 गुना तक बढ़ गई। निवेशकों का 1 लाख रुपया 1 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
पिछले 21 साल के दौरान कंपनी ने 2009, 2016, 2018 और 2022 में निवशकों को बोनस शेयर दिया था। कंपनी की तरफ से अक्टूबर 2009 में पहली बार 1 शेयर पर एक शेयर बोनस शेयर देने का ऐलान किया गया था। करीब 7 साल बाद वर्ष 2016 में कंपनी ने निवेशकों को एक बार फिर 1 शेयर पर एक शेयर बोनस के रूप में दिया। 2018 में कंपनी की तरफ से फिर से 1:1 के हिसाब बोनस दिया गया। वहीं, इस साल जून में कंपनी ने 1:2 (दो शेयर पर एक शेयर) के अनुपात में निवेशकों को बोनस दिया है।
जिस किसी निवेशक ने 21 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसे 7 रुपये के हिसाब से 14,285 शेयर मिले होंगे। 2009 के बोनस शेयर के ऐलान के बाद पोजीशनल निवेशकों के शेयर की संख्या 28,570 हो गई। 2016 में एक बार फिर बोनस शेयर के ऐलान ने शेयरों की संख्या को बढ़ाकर 57,140 कर दिया। कंपनी ने साल 2018 में एक बार फिर बोनस शेयर का ऐलान कर दिया। जिसके बाद पोजीशनल निवेशकों के शेयरों की संख्या 1,14,280 हो गई। वहीं, साल 2022 के बोनस शेयर के ऐलान के बाद निवेशकों के शेयरों की संख्या 1,71,420 हो गई है।
कंपनी के शेयर की कीमत इस समय 65.75 रुपये के आस-पास है। यानी जिस किसी निवेशक ने 21 साल पहले इस कंपनी पर भरोसा दिखाकर 1 लाख रुपये का दांव खेला होगा उसका रिटर्न 1,71,420 शेयरों के हिसाब से 1.12 करोड़ रुपये हो गया होगा।