आईटी में वापस नहीं लौटना चाहते हैं ज्यादातर कर्मचारी 

नई दिल्ली। पिछले दो साल में आईटी कंपनियों को प्रतिभावान कर्मचारियों को बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है। एक सर्वे में पता चला है कि अधिकतर कर्मचारी इस सेक्टर में वापस नहीं लौटना चाहते हैं। टीमलीज डिजिटल के अनुसार, कर्मचारियों की जरूरतें और प्राथमिकताएं बदल गई हैं। लचीलेपन, विकास और मूल्य के अनुपात में अपने करियर का फिर से मूल्यांकन कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल आईटी क्षेत्र में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर 25 फीसदी से ऊपर रही है। यह सर्वे 100 इंटरव्यू पर आधारित है। 

पिछले एक दशक में भारतीय आईटी क्षेत्र की वृद्धि दर काफी अच्छी रही है। वित्त वर्ष 2022 में इसकी वृद्धि दर 15.5 फीसदी की रही है जो एक दशक में सबसे ज्यादा रही। साथ ही इनका कारोबार 227 अरब डॉलर का रहा है और 5.5 लाख अतिरिक्त रोजगार पैदा किए हैं। सर्वे में कहा गया है कि 57 फीसदी कर्मचारी दोबारा इस क्षेत्र में वापस नहीं लौटना चाहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *