इस कंपनी के शेयर 1.50 रुपये से बढ़कर 40 रुपये पर पहुंचे
मुंबई- होम फर्नीशिंग और फ्लोरिंग बिजनेस से जुड़ी एक कंपनी ने पिछले डेढ़ साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी रीजेंसी सेरेमिक्स है। कंपनी के शेयर पिछले डेढ़ साल में 1.5 रुपये से बढ़कर 40 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 2500 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। रीजेंसी सेरेमिक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का ऊपरी 42.45 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 2.22 रुपये है।
रीजेंसी सेरेमिक्स के शेयर 1 मार्च 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.52 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 सितंबर 2022 को बीएसई में 42.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में इनवेस्टर्स को करीब 2700 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 1 मार्च 2021 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 27.92 लाख रुपये होता।
रीजेंसी सेरेमिक्स के शेयरों ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 1507 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। रीजेंसी सेरेमिक्स के शेयर 4 अप्रैल 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 2.64 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 सितंबर 2022 को बीएसई में 42.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने छह महीने पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 16.07 लाख रुपये होता। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने 1577 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयरों ने 107 पर्सेंट के करीब रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है।