विजयादशमी से पहले 14 करोड़ लोगों को सरकार दे सकती है पैसा
मुंबई- अगर सबकुछ ठीक रहा तो केंद्र सरकार विजयादशमी से पहले करीब 14 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट में पैसे डाल देगी। दरअसल, आज होने वाली कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ता/राहत (DA/DR) को मंजूरी मिलने की उम्मीद की जा रही है।
ऐसा अनुमान है कि DA/DR में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी। अगर ऐसा होता है तो 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स का DA/DR बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा। ये बढ़े हुए भत्ते सितंबर की सैलरी के साथ जुड़कर आ जाएंगे। इसमें जुलाई और अगस्त का एरियर भी होगा। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या 48 लाख है तो वहीं 68 लाख से ज्यादा पेंशनर हैं।
30 सितंबर को केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान की 12वीं किस्त का ट्रांसफर कर सकती है। इसके तहत 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी पैसों को ट्रांसफर करने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अनुमान है कि विजयादशमी से पहले किसानों को 12वीं किस्त दे दी जाएगी।