चंडीगढ़, पंजाब हरियाणा में सब्जियों की कीमतें आसमान पर
नई दिल्ली। हाल के दिनों में भारी बारिश की वजह से सब्जियों की आपूर्ति पर असर पड़ा है। इससे चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा जैसे इलाकों में सब्जियों की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं। मटर जहां 130 से बढ़कर 250 रुपये किलो बिक रही है, वहीं टमाटर का भाव 40 से बढ़कर 60 रुपये किलो हो गया है।
कारोबारियों ने बताया कि बारिश से हिमाचल प्रदेश में भी आवक कम हो गई है। इससे खुदरा कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। बींस का बाव 100 से 10 रुपये किलो और खीरा का भाव 50-60 रुपये किलो पर पहुंच गया है। फूलगोभी 100-120 रुपये किलो बिक रही है जो पहले 70-80 रुपये बिक रही थी।
करेला की कीमत भी 60 से बढ़कर 80 रुपये किलो हो गई है। गाजर का भाव 50 से 70 रुपये किलो जबकि लौकी 40 से 60 रुपये किलो हो गई है। मूली का भाव 40 से बढ़कर 60 से 80 रुपये जबकि नींबू का भाव 25 रुपये से बढ़कर 40 रुपये पाव किलो हो गया है। कारोबारियों का कहना है कि प्याज, आलू और फलों की कीमतों में कोई बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।