चालू वित्त वर्ष में 7 फीसदी से ऊपर ही रहेगी जीडीपी वृद्धि
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में देश की जीडीपी वृद्धि दर 7 फीसदी से ऊपर ही बनी रहेगी। तमाम एजेंसियों के अनुमान से यह बात सामने आई है। हालांकि, पहले के वृद्धि दर के अनुमान की तुलना में कटौती भी हुई है।
रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने अनुमान जताया है कि चालू वित्त वर्ष में देश की जीडीपी 7.3 फीसदी रह सकती है। साथ ही महंगाई की दर आरबीआई के तय दायरे से ऊपर बनी रहेगी, जो 6 फीसदी का लक्ष्य है। एशिया पैसिफिक में अर्थव्यवस्था पर रिपोर्ट में एजेंसी ने कहा कि अगले साल भारत की वृद्धि दर को घरेलू मांग में सुधार से मदद मिलेगी। अगले चालू वित्त वर्ष में विकास दर 6.5 फीसदी रह सकती है। इससे पहले फिच ने अपना अनुमान 7.8 से घटाकर 7 फीसदी कर दिया था।
इंडिया रेटिंग ने इससे पहले 7 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया था जिसे घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया है। एशियन डेवलपमेंट बैंक ने भी पहले 7.5 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया था जिसे घटाकर 7 फीसदी कर दिया है। आरबीआई ने कहा है कि 7.2 फीसदी की दर से अर्थव्यवस्था बढ़ेगी।