जानिए इस शेयर का भाव कब तक 800 रुपये तक जाने की उम्मीद है
मुंबई- ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज नजारा के शेयर को लेकर बुलिश हैं और इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। जेफरीज के एनालिस्ट्स का मानना है कि नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर आने वाले दिनों तेजी से चढ़ेंगे और ₹860 तक पहुंच सकते हैं। वर्तमान में कंपनी के शेयर 753.50 रुपये पर हैं।
जेफरीज के एनालिस्ट्स के साथ नजारा टेक के फाउंडर और एमडी नीतीश मित्तरसैन से मुलाकात हुई है। इस दौरान उन्होंने कंपनी के बिजनेस को लेकर कई अहम प्लान बताए हैं। उनका नोडविन और स्पोर्ट्सकीड़ा के लिए विकास दृष्टिकोण मजबूत बना हुआ है। किडोपिया में हाल ही में प्राइस बढ़ोती और वाइल्डवर्क्स के अधिग्रहण से शुरुआती एजुकेशन सेगमेंट में विकास को गति देने में मदद मिलेगी।
जेफरीज नोट में कहा गया है, “इसका आरएमजी आकर्षक बाजार बना हुआ है। नजारा टेक में गिरावट की संभावना नहीं है।” जेफरीज ने अपने अनुमानों को 5-13% बढ़ा दिया है और रिवाइज्ड टारगेट के साथ नाज़ारा टेक शेयरों पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बनाए रखी है। जेफरीज ने नजारा टेक पर अपना टारगेट ₹780 रुपये से बढ़ाकर ₹860 कर दिया है। उनका कहना है कि कंपनी ‘सही कदम उठा रही है’ ऐसे में शेयरों में तेजी की पूरी संभावना है।