टाटा समूह के इस शेयर में दो साल में निवेशकों की संपत्ति तीन गुना बढ़ी
मुंबई- टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स के स्टॉक ने सिर्फ दो साल की अवधि में निवेशकों की संपत्ति को तीन गुना कर दिया है। सोमवार को इंडियन होटल्स के स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई और यह 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान स्टॉक का भाव 311 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
कारोबार के अंत में स्टॉक का भाव 310.05 रुपया पर था, यह एक दिन पहले के मुकाबले 4.57% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 44,039 करोड़ रुपये है। साल-दर-साल, इंडियन होटल्स के शेयर 127 रुपये या लगभग 69% से अधिक चढ़े हैं।
एक साल में शेयरों में 118.73 फीसदी की तेजी आई है। पिछले साल 3 सितंबर को शेयर भाव लगभग 142.46 रुपये पर था। वहीं, 2 वर्षों में शेयरों में 215% या 3.15 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि 4 सितंबर, 2020 को यह लगभग 98.7 रुपये पर था।