इस शेयर में निवेशकों को मिला एक लाख पर्सेंट का फायदा, दे रही है बोनस
मुंबई- मदरसन सूमी ने 2012 से अबतक 6 बार बोनस शेयर अपने शेयर धारकों को दिया है। यानी महज 10 साल में ही निवेशकों को खुशियां मानने का कंपनी ने कई बार मौका दिया है।
बता दें, इस कंपनी ने अबतक 102,525 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। साल 2012 से अबतक हमेशा 1 रेशियो 2 के हिसाब से शेयर दिया है। कंपनी ने आखिरी बार इसी साल अगस्त में अपने योग्य शेयरधारकों को मुनाफा बांटा था। कंपनी इससे पहले अक्टूबर 2018, जुलाई 2017, जुलाई 2015, दिसंबर 2013 और अक्टूबर 2015 में अपने निवेशकों को बोनस दिया था। बता दें, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी ने 17,712 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जिसमे से कंपनी को 141 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी।
कंपनी 1 जनवरी 1999 को एनएसई मे 0.12 रुपये में लिस्ट हुई थी। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में काफी उतार और चढ़ाव देखने को मिला है। 5 साल पहले जिसने इस कंपनी के शेयर पर भरोसा जताया होगा वह अभी नुकसान झेल रहा होगा। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 42 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयर का भाव 43.66 प्रतिशत नीचे लुढ़क गया। साल 2022 में इस ऑटो स्टॉक की कीमतों में 45.23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। यहां तक की पिछला एक महीना भी निवेशकों के लिए काफी निराशाजनक रहा है।