471 रुपये का शेयर 294 रुपये में खरीदेगी अदाणी, निवेशकों को होगा घाटा
मुंबई- मीडिया फर्म NDTV में 26% (1.67 करोड़ शेयर) अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अडाणी ग्रुप 17 अक्टूबर को अपना ओपन ऑफर लाएगा। इसके लिए 294 रुपए प्रति शेयर की कीमत तय की गई है। ओपन ऑफर 1 नवंबर को बंद हो जाएगा। जबकि शेयर का भाव इस समय 471 रुपये है। यानी जो निवेशक इसमें शेयर बेचेंगे उनको भारी घाटा होगा।
जेएम फाइनेंशियल ने इसकी जानकारी दी है जो ऑफर को मैनेज कर रहा है। अगर 294 रु. की कीमत पर ये पूरी तरह भर जाता है, तो अडाणी ग्रुप की कुल हिस्सेदारी 55% हो जाएगी। ये ओपन ऑफर 492.81 करोड़ रुपए का है। 23 अगस्त को अडाणी ग्रुप ने VCPL के अधिग्रहण के जरिए NDTV में 29.18% हिस्सेदारी हासिल की थी, जिसकी RRPR होल्डिंग में 99.99% हिस्सेदारी है।
इसके बाद अडाणी ग्रुप की फर्मों – विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) ने AMG मीडिया नेटवर्क्स और अडाणी एंटरप्राइजेज के साथ अतिरिक्त 26% हासिल करने का प्रस्ताव रखा है। NDTV में 29.18% हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा के बाद, NDTV ने कहा था कि यह सौदा सेबी की अनुमति के बिना आगे नहीं बढ़ सकता। उनका कहना था कि 27 नवंबर 2020 को पारित एक आदेश में सेबी ने NDTV के फाउंडर – राधिका और प्रणय रॉय को 2 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया था। यह बैन 26 नवंबर 2022 को खत्म होगा।
हालांकि अडानी ग्रुप ने NDTV के इस दावे को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा प्रमोटर यूनिट RRPR होल्डिंग रेगुलेटर के उस आदेश का हिस्सा नहीं है जिसमें फाउंडर प्रमोटर प्रणय और राधिका रॉय को सिक्योरिटी मार्केट में ट्रेडिंग से रोका गया है। VCPL ने कहा था कि RRPR 27 नवंबर, 2020 के सेबी के आदेश का पक्षकार नहीं है और प्रतिबंध इस पर लागू नहीं होते हैं।