एक साल में एनडीटीवी के शेयर ने एक लाख का बनाया 4 लाख रुपया
मुंबई- अडानी ग्रुप ने NDTV (न्यू दिल्ली टेलिविजन लिमिटेड) पर बड़ा दांव लगाया है। अडानी ग्रुप की NDTV डील से जुड़ी खबर सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है। पिछले 3 दिन से एनडीटीवी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। पिछले एक महीने में एनडीटीवी के शेयरों में 68 पर्सेंट का उछाल आया है।
पिछले 1 साल में NDTV के शेयर करीब 450 पर्सेंट चढ़ गए हैं। NDTV के शेयर पिछले एक साल से कम में करीब 450 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 72.45 रुपये के स्तर पर थे। NDTV के शेयर 26 अगस्त 2022 को बीएसई में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 423.85 रुपये के स्तर पर रहे।
अगर किसी व्यक्ति ने 17 सितंबर 2021 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 5.85 लाख रुपये होता। NDTV के शेयरों ने पिछले कुछ साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले ढाई साल से कम में कंपनी के शेयरों ने 1500 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।
एनडीटीवी के शेयर 20 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 21.95 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 26 अगस्त 2022 को बीएसई में 423.85 रुपये के स्तर पर रहे। अगर किसी व्यक्ति ने 20 मार्च 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 19.30 लाख रुपये होता। एनडीटीवी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 72 रुपये है।