एसबीआई म्यूचुअल फंड 7 लाख करोड़ का, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल 4.84 लाख करोड़ एयूएम
मुंबई- तेजी से बढ़ रहे भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड एसबीआई म्यूचुअल फंड अब 7 लाख करोड़ रुपये के एयूएम को पार कर गया है। अगस्त महीने में उसने यह मुकाम हासिल किया है। जबकि जुलाई के अंत तक यह 6.54 लाख करोड़ रुपये था। एयूएम का मतलब निवेशकों के पैसे की जितनी कीमत होती है।
जुलाई के अंत में देश के दूसरे सबसे बड़े फंड हाउस आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का एयूएम 4.84 लाख करोड़ रुपये था। जबकि एचडीएफसी फंड का एयूएम 4.20 लाख करोड़ रुपये एयूएम था। बिरला फंड हाउस चौथे पर जबकि निप्पोन 2.79 लाख करोड़ रुपये के लाख पांचवें नंबर पर था। एक्सिस फंड हाउस का एयूएम 2.37 लाख करोड़ रुपये के साथ छठें स्थान पर था।
बता दें कि जुलाई के अंत में म्यूचुअल फंड उद्योग का कुल एयूएम 37.76 लाख करोड़ रुपये एयूएम था। सालाना आधार पर इसमें 7 फीसदी की वृद्ध रही है। म्यूचुअल फंड में कुल फोलियो यानी निवेशकों का खाता 13.55 करोड़ के पार है। इसमें सालाना आधार पर 29 फीसदी की वृद्ध रही है। रिटेल फोलियो इसमें 10.80 करोड़ है जो एक रिकॉर्ड है।
देश में कुल 5.61 करोड़ एसआईपी खाते हैं और मासिक एसआईपी का योगदान 12,140 करोड़ रुपये है। नई एसआईपी जुलाई महीने में 17.42 लाख खुले जबिक इनका कुल एयूएम 6.09 लाख करोड़ रुपये के पार है। रिटेल निवेशक लगातार फंड में निवेश कर रहे हैं।