39 पैसे का शेयर बन गया 80 रुपये का, जानिए कितना हुआ फायदा
मुंबई- सस्ते स्टॉक में निवेश वैसे तो जोखिम भरा होता है लेकिन कंपनी का फंडामेंटल मजबूत हो तो निवेश किया जा सकता है। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 20,541 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर 22 सितंबर 2021 को बीएसई पर 39 पैसे प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब सालभर में बढ़कर 80 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 20,541.03% का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले छह महीने में यह शेयर 15.65 रुपये (22 फरवरी 2022 पर बंद भाव) से बढ़कर 80.35 रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि में इस शेयर अपने निवेशकों को 414.38%का रिटर्न दिया।
इसी तरह इस साल यह 2,656 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 2.92 रुपये पर थे। हालांकि, पिछले एक महीने में यह शेयर 3.71% नुकसान में है। वहीं, पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में इस शेयर में 19.52% की तेजी आई है।
अगर किसी निवेशक के इस शेयर में सालभर पहले 39 पैसे के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक अपने निवेश को बनाए रखता तो आज यह रकम 2 करोड़ रुपये होती। इसी तरह, इस साल अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 2.92 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाते तो यह रकम आज 27.56 लाख रुपये होती।