बैंकों में जमा रकम को म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में लगा रहे हैं निवेशक
नई दिल्ली। बैंकों में जमा रकम को लोग म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में लगा रहे हैं। एसबीआई की इकोरैप में इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी से 15 जुलाई के बीच बैंकों की जमा रकम 2.2 लाख करोड़ रुपये घट गई।
पिछले साल जनवरी से 15 जुलाई के बीच बैंकों में 7.9 लाख करोड़ रुपये जमा हुए थे। इस साल इसी अवधि में यह घटकर 5.7 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। इसी दौरान शेयर बाजार में कुल 15 लाख नए निवेशक आए और इन्होंने 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया। जबकि म्यूचुअल फंड में 25 लाख नए एसआईपी खातों के जरिये एक लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया।
एसबीआई ने रिपोर्ट में कहा, कि जुलाई में महंगाई की दर 6.5 फीसदी के आस-पास रह सकती है। अगर ऐसा होता है तो मार्च, 2023 में महंगाई की दर 5 फीसदी से भी नीचे पहुंच सकती है। जुलाई की महंगाई का आंकड़ा आज आने वाला है। जून में खुदरा महंगाई की दर 7.01 फीसदी पर थी। आरबीआई का दायरा 2से 6 फीसदी के बीच का है।