आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 6 लाख करोड़ के पार
मुंबई- आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में कल खरीद देखने को मिल रही है जिसकी वजह से शेयर अब तक के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंचा है वहीं बैंक का मार्केट कैप भी पहली बार 6 लाख करोड़ रुपये के पार है। इसी के साथ आईसीआईसीआई बैंक देश की सातवां स्टॉक बना है जिसका कुल बाजार मूल्य इस स्तर से ऊपर पहुंचा है।
स्टॉक में आई तेजी बैंक के अनुमान से बेहतर नतीजों की वजह से है. बैंक ने अनुमानों से बेहतर आय दर्ज की है.वहीं बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिल रहा है। इसका शेयर कल 866 के रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गया . स्टॉक में जून के मध्य से तेजी देखने को मिल रही है। स्टॉक इस दौरान 700 के स्तर से नीचे था।
इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल और एलआईसी भी 6 लाख करोड़ का बाजार मूल्य हासिल कर चुके हैं। इसमें से रिलायंस और टीसीएस फिलहाल 12 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के स्तर से ऊपर हैं।