भारती एयरटेल को 1,607 करोड़ रुपये का शुद्ध फायदा
मुंबई- टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का जून तिमाही में फायदा 466% बढ़कर 1,607 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान अविधि में ये 283.50 करोड़ रुपए था। फायदे में तेजी का मुख्य कारण ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी है। कंपनी की हर ग्राहकों से कमाई (ARPU) भी 146 रुपए से बढ़कर 183 रुपए हो गई है।
इसी दौरान राजस्व बढ़कर 32,805 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 26,854 करोड़ रुपए था। एयरटेल ने कहा कि ARPU में बढ़ोतरी और 4G ग्राहक के बढ़ने के कारण मोबाइल रेवेन्यू में सालाना आधार पर 27.4% की बढ़ोतरी हुई है। उसके 4G ग्राहक सालाना आधार पर 2 करोड़ और तिमाही आधार पर 45 लाख बढ़े हैं।
एयरटेल के होम बिजनेस सेगमेंट के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 41.9% की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान उसने 14 लाख ग्राहक जोड़े जिससे कुल ग्राहकों की संख्या 4.79 मिलियन पर पहुंच गई। पहली तिमाही के अंत में डिजिटल टीवी का ग्राहक आधार 17.4 मिलियन था। एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर मासिक लेनदेन करने वाले ग्राहक में सालाना आधार पर 65% का इजाफा हुआ है।
रिजल्ट पर कंपनी के MD और CEO गोपाल विट्टल ने कहा: ‘यह एक और ठोस तिमाही रही है। हमारे एंटरप्राइज और होम बिजनेस में स्ट्रॉन्ग मोमेंटम है और स्ट्रॉन्ग डबल डिजिट ग्रोथ डिलीवर की है।