सोना और चांदी में जबरदस्त उछाल, जानिए कितना हुआ भाव
मुंबई- मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 255 रुपये की तेजी के साथ 51,783 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,528 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी भी 1,610 रुपये चढ़कर 58,387 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,777 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,762 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी 20.10 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई है, जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था तकनीकी रूप से मंदी में आ गई है।
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई महानगर में सोने की कीमत 51,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही है। महाराष्ट्र की राजधानी में चांदी का दाम 57,553 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती और ज्यादा मुद्रास्फीति की वजह से सोने की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। सोने की कीमतें इस साल 55,000 रुपये के आंकड़े को छू सकती हैं। इसके साथ सोना अगले साल 62,000 रुपये पर पहुंच सकता है।