इस महीने में निवेशकों को शेयर बाजार से हुआ 22.71 लाख करोड़ का फायदा
मुंबई. इस महीने निवेशकों को शेयर बाजार से 22.71 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक जुलाई को सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 243.87 लाख करोड़ रुपये था, जो शुक्रवार को 266.58 लाख करोड़ रुपये हो गया। शुक्रवार को ही इसमें अकेले 3.48 लाख करोड़ रुपये की तेजी आई। हालांकि इस हफ्ते पिछले तीन दिनों में कुल 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई निवेशकों की हुई।
दरअसल इस हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने बाजार में वापसी की है। गुरुवार को 1637 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने के बाद इन्होंने शुक्रवार को भी 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का शेयर खरीदा था। इस तरह से जुलाई महीने में इन्होंने कुल 4,989 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदी की है। बावजूद इसके जनवरी से अबतक इन्होंने 2.12 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं।
इस हफ्ते में सेंसेक्स में कुल 2301 अकों की जबकि निफ्टी में 674 अंकों की तेजी आई। सेंसेक्स सबसे ज्यादा गुरुवार को 1,041 अंक बढ़कर बंद हुआ था। शुक्रवार को यह 712 अंक बढ़कर 57570 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही रुपया भी डालर के मुकाबले तेजी में रहा। रुपया शुक्रवार को 79.24 पर बंद हुआ जो हाल के समय में 80 के पार पहुंच गया था। सोना और चांदी भी इसी तरह से तेजी में रहे हैं।