एक महीने में इस शेयर ने दिया निवेशकों को 50 फीसदी से ज्यादा फायदा 

मुंबई- किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयरों में पिछले 1 महीने में 50 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। पिछले एक महीने में किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 25 रुपये से बढ़कर 37 रुपये के पार हो गए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 64 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है।  

पिछले 1 महीने में किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयरों ने 53 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। 30 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयर 24.80 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2022 को बीएसई में 37.80 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 1 महीने पहले किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.52 लाख रुपये होता।  

किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड के शेयर पिछले 5 दिन में 15 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। 25 जुलाई 2022 को कंपनी के शेयर 32.80 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 37.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक के शेयर 40 पर्सेंट चढ़ गए हैं। 31 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई में 27 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 29 जुलाई 2022 को 37.80 रुपये पर बंद हुए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *