जोमैटो ने अपने कर्मचारियों को 1-1 रुपये में दिया 4.66 करोड़ शेयर
मुंबई- फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर्स में जारी गिरावट के बीच जोमैटो ने अपने कर्मचारियों को 1-1रुपए में 4.66 करोड़ शेयर बांटने का फैसला किया है। कंपनी ये शेयर ESOP (एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन प्लान) के तहत दे रही है।
26 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि इसके बोर्ड के नॉमिनेशन एंड रेमुनरेशन कमिटी ने 4,65,51 ,600 इक्विटी शेयर्स को स्टॉक ऑप्शन के तहत कर्मचारियों को देने के फैसले को पास कर दिया है। जोमैटो के मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से देखें तो 4.66 करोड़ शेयर्स की वैल्यू अभी 193 करोड़ रुपए होगी।
जोमैटो के शेयर्स में आज तेजी दिख रही है। दोपहर 12.40 बजे जोमैटो के शेयर 3.48% ऊपर 43.10 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, इससे पहले पिछले दो दिनों में 21% तक टूट चुके हैं। वहीं कल यानी 26 जुलाई को जोमैटो का शेयर 41.60 रुपए पर आ गया था।
जोमैटो के शेयर्स में गिरावट के कारण पर IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा, “Zomato के शेयर 23 जुलाई 2021 को भारतीय बाजारों में लिस्ट हुए थे जिसका मतलब है एम्पलॉइज, कंपनी के फाउंडर जैसे लोगों के लिए एक साल का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया है। चूंकि ये शेयरहोल्डर जोमैटो के टोटल पेड अप कैपिटल का लगभग 78% (613 करोड़ शेयर) हिस्सा हैं, इसलिए इसमें बिकवाली का दबाव है।
जोमैटो के शेयर 23 जुलाई 2021 को BSE और NSE पर 51% से ज्यादा के मजबूत प्रीमियम पर 115 रुपए पर लिस्ट हुए थे। इसका इश्यू प्राइस 76 रुपए था। बंपर लिस्टिंग के बाद, इसके शेयर्स ने 16 नवंबर 2021 को 52 हफ्ते के उच्च स्तर 169.1 रुपए को छुआ था।