एनर्जी क्षेत्र में अदाणी करेंगे 5.59 लाख करोड़ का निवेश
नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अदाणी एनर्जी क्षेत्र में 5.59 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। कंपनी की सालाना बैठक में यह बात गौतम अदाणी ने कही। उन्होंने कहा, उनका समूह ग्रीन हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन बनाने की दिशा में काम कर रहा है। समूह का विकास देश की विकास की कहानी के साथ जुड़ा हुआ है। इसलिए यहां निवेश करने पर उनका फोकस है। समूह की कुल 7 कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं।
अदाणी ने कहा, 2015 के बाद से भारत की रिन्यूएबल एनर्जी की क्षमता लगभग 300 फीसदी बढ़ी है। हम उन बहुत कम देशों में से एक हैं जिन्होंने कोरोना और ऊर्जा संकट के बावजूद अपने रिन्यूएबल एनर्जी को तेज किया है। जून में अदाणी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जी ने दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन ईकोसिस्टम बनाने के लिए भागीदारी की थी।