टाटा स्टील का मुनाफा 21 फीसदी गिरा, फिर भी 7714 करोड़ का लाभ
मुंबई- टाटा स्टील का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 21 फीसदी घटकर 7,714 करोड़ रुपये पर आ गया है। टाटा स्टील ने कंपनी ने कहा कि खर्च बढ़ने की वजह से उसका मुनाफा नीचे आया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 9,768 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 63,698.15 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहली की समान तिमाही में 53,627.66 करोड़ रुपये रही थी। उपभोग सामग्री और वित्त लागत समेत कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 51,912.17 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 41,490.85 करोड़ रुपये रहा था।
टाटा स्टील इस्पात का उत्पादन करने वाली देश की शीर्ष चार कंपनियों में से एक है और कंपनी की कुल घरेलू इस्पात उत्पादन में लगभग 18 फीसदी की हिस्सेदारी है। इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) का नियंत्रण टाटा ग्रुप की कंपनी टीएसएलपी को सौंप दिया गया था।
इससे पहले टाटा स्टील का मार्च तिमाही में मुनाफा 46.83 फीसदी की बढ़त के साथ 9,756.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। कंपनी के मुताबिक, कारोबार से आय 38.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69,323 करोड़ रुपये रही थी।