कम भाव के इन शेयरों ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, जानिए कौन से हैं
मुंबई- छोटे शेयरों ने निवेशकों को जमकर मालामाल किया है। इनमें कैसर कॉर्पोरेशन भी एक है, जिसने इस साल अबतक लगभग 2900% तक का रिटर्न दिया है। यानी, अगर आप 7 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश करते तो ये 30 लाख रुपए बन जाते। 3 जनवरी 2022 को इसके एक शेयर की कीमत 2.92 रुपए थी, जो आज बढ़कर 87.95 रुपए हो गई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 130.55 रुपये और लो 0.38 रुपये है।
इस साल अब तक गैलोप एंटरप्राइजेज शेयर का मूल्य 4.78 रुपए से बढ़कर 73.70 रुपए पर पहुंच गया है। इस कंपनी के शेयर प्राइस में 1441% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 112.65 और लो 4.35 रुपये है।
हेमांग रिसोर्सेज के एक शेयर की कीमत 3 जनवरी 2022 को 3.12 रुपए थी, आज बढ़कर 37 रुपए पहुंच गई है। इसके स्टॉक प्राइस में इस साल अब तक लगभग 1085% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसका 52 हफ्ते का लो 2.90 और हाई 76.05 रुपये है।
एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक शेयर का प्राइस 3 जनवरी 2022 को 2.84 रुपए था, जो आज बढ़कर 24.50 रुपए पर पहुंच गया है। इस साल अबतक इसमें तकरीबन 762% की बढ़ोतरी हुई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 37.80 और लो 1.94 रुपये है।
इस साल अब तक मिड इंडिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 3.36 रुपए से बढ़कर 21.40 रुपए तक पहुंच चुका है। शेयर के भाव में लगभग 536% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 46.45 रुपये और लो 2.89 रुपये है।