तीन सहकारी बैंकों पर आरबीआई का प्रतिबंध
मुंबई। आरबीआई ने तीन सहकारी बैंकों पर अलग-अलग प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें एक कर्नाटक का श्री मल्लिकार्जुन पट्टना सहकारी बैंक, मुंबई का रायगढ़ सहकारी बैंक और महाराष्ट्र का नासिक जिला सहकारी बैंक है। ग्राहक इन बैंकों के खातों से अपने पैसे नहीं निकाल पाएंगे।
नासिक जिला में 99.87 फीसदी और श्री मल्लिकार्जुन में 99.53 फीसदी जमा पर बीमा गारंटी है। आरबीआई ने कहा कि अगले आदेश तक कोई भी पैसा नहीं निकाला जा सकेगा। हालांकि किसी का कर्ज है तो वह उसके जमा के बदले चुकाया जा सकता है। रायगढ़ सहकारी बैंक से अधिकतम 15,000 रुपये की निकासी ग्राहक कर सकते हैं।