आपके पीएफ का 20 फीसदी तक शेयर बाजार में हो सकता है निवेश, अभी 15 फीसदी के निवेश की है सीमा
नई दिल्ली। जल्द ही आपके पीएफ का 20 फीसदी हिस्सा शेयर बाजार में निवेश हो सकता है। इस प्रस्ताव को ईपीएफओ ट्रस्टी की बैठक में रखा जाएगा। यह बैठक 29 और 30 जुलाई को होगी। फिलहाल यह सीमा 5 से 15 फीसदी तक की है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) इस तरह की योजना बना रहा है। ईपीएफओ की सलाहकार फाइनेंस ऑडिट एंड इन्वेस्टमेंट कमेटी (एफएआईसी) ने इसे मंजूरी दे दी है। इसे अब ट्रस्टी के केंद्रीय बोर्ड (सीबीटी) के पास ले जाया जाएगा। सीबीटी के प्रमुख केंद्रीय श्रम मंत्री हैं। ऐसा होता है तो हो सकता है कि आपको पीएफ पर ज्यादा ब्याज भी मिले। हालांकि ट्रेड यूनियन इसका लगातार विरोध कर रही हैं। क्योंकि इस तरह के निवेश पर सरकार की ओर से कोई गारंटी नहीं मिलती है।
लोकसभा में सोमवार को मंत्री रामेश्वर तेली ने बताया, शेयर बाजार से जुड़ी स्कीम में 20 फीसदी तक निवेश बढ़ाने की मांग से संबंधित प्रस्ताव मिला है। 2020-21 में ईपीएफओ से जुड़ी इक्विटी स्कीम पर काल्पनिक रूप से 14.67 फीसदी का रिटर्न मिला था, जो कि 2021-22 में बढ़कर 16.27 फीसदी हो गया। हालांकि 2019-20 में इस पर 8.29 फीसदी का घाटा हुआ था।
2021-22 में ईपीएफओ ने 2.88 करोड़ दावों को निपटाया था। इसके तहत 1.04 लाख करोड़ रुपये की रकम का भुगतान इसके सदस्यों को किया गया था। इसी तरह से 2020-21 में कुल 2.33 करोड़ ग्राहकों को दावे के रूप में 91,187 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। 2019-20 में 1.28 करोड़ दावों के तहत 70,202 करोड़ रुपये सदस्यों को दिया गया था।

