इन दो बैंकों ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज दर, जानिए अब कितना मिलेगा
मुंबई- IDFC फर्स्ट बैंक और फेडरल बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। दोनों ने 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। नई ब्याज दरें 18 जुलाई 2022 से लागू होंगी।
निजी बैंक में छह महीने की मैच्योरिटी वाली एफडी पर मौजूदा समय में 5.25 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है. वहीं, नौ महीने की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.80 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा एक साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 5.45 फीसदी की ब्याज दर है। जबकि, दो साल की मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
750 दिनों के टेन्योर वाली एफडी पर बैंक 6 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. जबकि, 2222 दिन और 75 महीने की अवधि वाली एफडी पर 5.95 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। उधर, 750 दिन या कम मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 6.00 फीसदी की ब्याज दर है। जबकि, तीन से छह साल की मैच्योरिटी वाली टर्म डिपॉजिट पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज आएगा।
IDFC फर्स्ट बैंक में 500 दिन से दो साल की अवधि वाली एफडी पर 6.5 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है। बैंक तीन साल एक दिन से लेकर पांच साल की अवधि वाली एफडी पर अब 6.25 फीसदी की जगह 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।