टाटा समूह का यह शेयर 40 रुपये से बढ़कर 7,500 रुपये पर पहुंचा

मुंबई- टाटा समूह के एक शेयर ने लोगों को मालामाल कर दिया है। यह शेयर टाटा एलेक्सी का है। टाटा एलेक्सी के शेयरों ने निवेशकों को 20000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 40 रुपये से बढ़कर 7500 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

टाटा एलेक्सी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 9420 रुपये है। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक करीब 33 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। टाटा एलेक्सी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 4107 रुपये है। टाटा एलेक्सी के शेयर 20 मार्च 2009 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 38.88 रुपये के स्तर पर थे।

कंपनी के शेयर 14 जुलाई 2022 को एनएसई में 7819.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। टाटा एलेक्सी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 20000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 20 मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 2 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा होता।

टाटा एलेक्सी के शेयरों में पिछले 2 साल में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 771.50 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 14 जुलाई 2022 को एनएसई में 7819.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 26 महीने पहले टाटा एलेक्सी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 10.13 लाख रुपये होता। टाटा एलेक्सी का मार्केट कैप 48,300 करोड़ रुपये के करीब है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *