टीसीएस के शेयर में 1000 रुपये की गिरावट, एक साल के निचले स्तर पर
मुंबई- देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर आज बीएसई पर कारोबार के दौरान 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। दोपहर बाद 2.15 बजे यह 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 2979.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 3023.35 रुपये था जो उसने 17 जून, 2022 को छुआ था।
कंपनी का शेयर मार्च, 2021 के बाद सबसे निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में करीब 10 फीसदी कमी आई है। यह शेयर अपने 52 हफ्ते के टॉप से 1000 रुपये सस्ता हो गया है। जून तिमाही में टीसीएस के एबिटा में पिछली तिमाही के मुकाबले 185 बेसिस अंक की कमी आई है।
जानकारों का कहना है कि टीसीएस का मार्जिन 2023-24 तक दबाव में रह सकता है जिससे उसके मार्जिन में वित्त वर्ष 2022 से 2024 के बीच 30 बीपीएस की गिरावट आ सकती है। टीसीएस देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी है।
रिलायंस का मार्केट कैप 1,618,974.98 करोड़ रुपये है जबकि टीसीएस का मार्केट कैप 1,088,604.37 करोड़ रुपये है। जानकारों के अनुसार अभी टाटा ग्रुप के इस शेयर को खरीदने का यह अच्छार मौका है। यदि आप शेयर में निवेश कर देंगे तो आने वाले समय में यह अच्छाक रिटर्न देगा। अभी यह शेयर अपने 52 हफ्ते के टॉप से 1000 रुपये से भी सस्ता मिल रहा है।
इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 4,045.50 रुपये है। यह शेयर इसी साल 18 जनवरी को इस स्तर पर पहुंचा था। महंगा होने के कारण जो लोग टीसीएस का शेयर नहीं खरीद पाते थे, आज उनके पास बेहतरीन मौका है।