जानिए जून में म्यूचुअल फंड ने किस कंपनी के बेचे सबसे ज्यादा शेयर
मुंबई- शेयर बाजार में अस्थिरता और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा निकासी के बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड को लेकर निवेशकों का भरोसा बरकरार है। यही वजह है कि जून में 15,498 करोड़ रुपये का निवेश आया है। यह इक्विटी योजनाओं में सकारात्मक प्रवाह का लगातार 16वां महीना भी है।
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के आंकड़ों के मुताबिक मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स, टाटा स्टील, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), जोमैटो, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), लार्सन एंड टुब्रो इंफोटेक (एलटीआई), नायका, DLF, एंफेसिस शीर्ष दस लार्जकैप स्टॉक हैं जिन्हें म्यूचुअल फंड (MF) हाउस ने जून के महीने में बेचा है।
वहीं, लार्जकैप कैटेगरी में संपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) द्वारा खरीदे गए शीर्ष 10 स्टॉक्स में वेदांत, पिरामल एंटरप्राइजेज, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म यानी आईआरसीटीसी, हैवेल्स इंडिया,आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो), गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टेक महिंद्रा, मैरिको शामिल हैं।
मार्च 2021 से इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश देखा जा रहा है, जो निवेशकों के बीच सकारात्मक भावना को उजागर करता है। यह तब है जब सेबी ने जून तिमाही के दौरान नई म्युचुअल फंड योजनाओं पर रोक लगाई थी। हालांकि, पिछले महीने इक्विटी एमएफ का निवेश मई के 18,529 करोड़ रुपये के मुकाबले कम रहा।