19 पैसे का शेयर अब पहुंच गया है 30 रुपये के भाव पर, मिला तगड़ा मुनाफा
मुंबई- शेयर बाजार में अगर आपने फंडामेंटल चेक करके निवेश किया है, तब अपने शेयर पर भरोसा जताना चाहिए। 3 साल 3 महीने में इस शेयर की कीमत 19 पैसे बढ़कर 30.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है।
पिछले पांच साल की बात करें तो Cressanda Solutions लिमिटेड के शेयर की कीमत 2.71 रुपये से बढ़कर 30.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है। यानी पिछले पांच साल में इसकी कीमतों में 1,012.55% की उछाल देखने को मिली है। वहीं, इस साल BSE में इसने 344.04% का रिटर्न दिया है।
शेयर की कीमतों में 23.36 रुपये या फिर 344.04% की उछाल देखने को मिली है। हालांकि, बीता एक महीना Cressanda Solutions के निवेशकों के लिए निराशाजनक रहा है। 3 जून 2022 से 1 जुलाई 2022 तक शेयरों की कीमतों में 18.84% की गिरावट आई है। बता दें, 26 अप्रैल 2019 को कंपनी के शेयर का भाव 19 पैसे था। जो कि अब बढ़कर 30.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।
इस साल के पहले कारोबारी सत्र को जिस किसी निवेशक ने इस में दांव लगाया होगा आज उसके एक लाख रुपये पर रिटर्न बढ़कर 4.44 लाख रुपये हो गया होगा। वहीं, 26 अप्रैल 2019 को जिस किसी निवेशक ने एक लाख रुपये का निवेश किया होगा उसका रिटर्न आज बढ़कर 1.59 करोड़ रुपये हो गया होगा। लेकिन एक महीने पहले जिसने एक लाख रुपये का दांव खेला होगा उसको नुकसान उठाना पड़ा होगा।
मार्च 2022 में समाप्त हुए चौथी तिमाही में कंपनी का फायदा 0.21 करोड़ रुपये रहा है। जबकि इससे पहले के वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एक लाख का फायदा था।